Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में कोई बदलाव की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी गर्मी और बढ़ेगी इससे शहरवासियों को अभी राहत की कोई गुजांइश नहीं है. हालांकि आसमान में बादल छाएं रहेंगे लेकिन बारिश अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर में भी मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखाई देगा. इसके अलावा 8 से 12 सितंबर तक देश के अधिकतर राज्यों में छिटपुट बारिश और भारी बारिश होने की संभावना है.
देश में अभी तक मौसम शुष्क बना हुआ है. इन दिनों बारिश को लेकर कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. वहीं कुछ राज्यों में बारिश हो रही है.
पश्चिमी व पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्ष्यद्वीप में 8 सितंबर को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यूपी में मौसम
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून लौट आया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई स्थानों में झमाझम बारिश होगी. इससे शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
मध्य प्रदेश में मौसम
मध्य प्रदेश में मॉनसून एक्टिव हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और मौसम में ठंडक है. वहीं किसानों और शहरवासियों को भी काफी राहत हुई है. यहां बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है.
बिहार में मौसम
बिहार में मॉनसून फिर से एक्टिव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, काफी दिनों से शहरवासी उमस भरी गर्मी को झेल रहे है. वहीं तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में मौसम
छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने करवट बदल दी है. प्रदेश के कई जिलों में आंशिक बादल छाएं हुए है. वहीं कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण व मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है.
Share your comments