Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में 9 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि, बुधवार तक दोबारा बारिश की उम्मीद नहीं है. दोपहर तक आंशिक या अधिकतर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बुधवार को बारिश होने की संभावना है.
देश के ज्यादातर राज्यों में मानसूनी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. हालांकि, दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई जा रही है. वहीं कई जिलों में बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. IMD के अनुसार 10 अगस्त तक भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त तक हल्की बारिश हो सकती है. प. बंगाल और सिक्किम में 9 अगस्त को बारिश की संभावना है और झारखंड में 9 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 9 अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
यूपी में मौसम का हाल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़े- दिल्ली-यूपी में बारिश, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
इन राज्यों में बारिश
9 अगस्त को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर के अलग – अलग इलाके में बारिश होने की बात कही जा रही है. 9 अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
बारिश की वजह से प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं एमपी में तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है.
Share your comments