Today’s Weather Update: आज से सावन के पवित्र दिन शुरू हो गए है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सावन के महीने में भारत के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. IMD के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मानसून की द्रोणिका सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में स्थित है. अगले 2 दिनों में मानसून उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. वही, चक्रवाती तूफान भी उत्तर-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के निचले स्तरों पर बना हुआ है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान देशभर के क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल जानते हैं कि आज कहां भारी बारिश होगी और कहां अभी लोगों को गर्मी की मार का सामना करने पड़ेगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जुलाई, 2024 तक पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आज से लेकर 25 जुलाई तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और तटीय कर्नाटक के विभिन्न इलाकों हल्की से भारी बारिश हो की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम का हाल
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आज उत्तर प्रदेश के भी अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 24 और 25 जुलाई हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही इस दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली के मौसम का हाल
वही, अगर हम दिल्ली के मौसम की बात करें, तो दिल्ली में अभी उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में जल्दी ही बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है. IMD के मुताबिक, 23 जुलाई को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Share your comments