Weather Update: भारत के अलग-अलग राज्यों में अब सर्दी ने पैर पसारना शुरू कर दिए है. मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर, 2023 तक उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, गुजरात राज्य, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. जिसका असर देश के बाकी राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में रूक-रूक के हो रही बर्फबारी व हल्की बारिश के चलते दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में ठंड बढ़ गई है. देखा जाए तो सुबह के समय अब ओस भी पड़ना शुरू हो गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और अन्य कई राज्यों में जल्द ही घने कोहरे का कहर शुरू हो सकता है. ऐसे में आइए देशभर में आज के मौसम हाल/ Aaj Ka Mausam के बारे में जानते हैं-
अगले 24 घंटे के दौरान इन शहरों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभव है. साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर, 2023 मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 28 से 29 नवंबर के दौरान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती अंडमान सागर के ऊपर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
ये भी पढ़ें: इन राज्यों में 28 नवंबर तक होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल
इन राज्यों बारिश के साथ होगी बर्फबारी
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान हिमाचल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिर सकती है.
Share your comments