1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट

Weather Update: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है. बादलों की आवाजाही के चलते दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है. IMD का कहना है कि दिल्ली में बारिश के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.

बृजेश चौहान
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज. (Image Source: PTI)
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज. (Image Source: PTI)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में बादलों की आंख मिचौली के बीच मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली NCR के विभिन्न इलाकों में मौसम खराब रहेगा. दिल्ली में अगले 24 घंटे तक इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा. इसकी वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में छिटपुट रूप से हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही देखी जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में मौसम बिगड़ने के लिए एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है.

प्रदूषण के बाद अब कोहरे की आफत 

IMD का कहना है कि दिल्ली में बारिश के बाद रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी. इसके बाद दिल्ली एनसीआर के इलाकों में कोहरे की समस्या सामने आएगी. 28 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कोहरा बढ़ेगा. इसका असर यातायात पर भी देखा जा सकता है. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में पहली दिसंबर तक आसमान में बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी. दो दिसंबर से आसमान बिल्कुल साफ नजर आएगा. हालांकि कोहरे की समस्या परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के कारण प्रदूषण की समस्या भी देखी जा सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यदि हवा की रफ्तार में तेजी नहीं हुई तो प्रदूषण की समस्या खत्म नहीं होगी.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 27 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जो 28 नवंबर के आस-पास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक अवसाद में बदल सकता है. वहीं, चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से गुजरात तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. ऐसे अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह दक्षिण भारत के क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई है. इसी तरह मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी आंधी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

गुजरात में बेमौसी बारिश का कहर

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 71 मवेशी भी मारे गए हैं. अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, खेड़ा, देवभूमि द्वारका, पंचमहल, पाटन, बोटाद, मेहसाणा, साबरकांठा, सूरत और सुरेंद्रनगर जिलों में एक-एक जबकि तापी जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, बनासकांठा और भरूच जिलों में बिजली गिरने से तीन-तीन जबकि दाहोद जिले में चार लोगों की मौत हुई है. इन घटनाओं में 23 लोग घायल भी हुए हैं.

English Summary: Weather Update Rainfall alert in Delhi NCR chances of snowfall in the mountains know the weather condition here Published on: 27 November 2023, 06:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News