देशभर के कई राज्यों में मानसून की विदाई हो चुकी है. तो कहीं अभी मानसून की थोड़ी बहुत झलक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दुर्गा पूजा व दशहरे के दिन बारिश लोगों के मनोरंजन में बाधा डाल सकती है. इसके लिए IMD ने अलर्ट भी जारी किया है. तो आइए आज हम देश के विभिन्न राज्यों के मौसम के हाल के बारे में जानते हैं.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
देखा जाए तो आज सुबह से ही दिल्ली में धूप खिली हुई है. दिल्ली-NCR में पूरे दिन मौसम अच्छे रहने की वजह से लोग आज दशहरे का आनंद उठाएंगे. लेकिन मौसम विभाग की मानें, तो आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है. इसी के साथ आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. जिसके चलते आज दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल (Weather condition in UP)
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहेगा और वहीं गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा.
बिहार में मौसम का हाल (weather condition in bihar)
आज रावण दहन के दिन भी बिहार के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. देखा जाए तो आज बिहार के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने के संभावना है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ देश के कई राज्यों में हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा.
देश के इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states of the country)
मौसम विभाग के अनुसार, आज देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. जैसे कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में मध्यम बारिश हो सकती है.
IMD का यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी आज छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
Share your comments