आज यानी 30 अक्टूबर महापर्व छठ का तीसरा दिन है. सुबह से ही उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इस त्योहार के उत्साह में बारिश बाधा डाल सकती है. तो आइए आज के मौसम के हाल के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में मौसम का हाल (Weather condition in Delhi)
दिल्ली-NCR में मौसम शुष्क होने के साथ ठंड बढ़ना शुरू हो गई है और साथ ही सुबह के वक्त कई इलाकों में हल्का कोहरा भी छाने लगा है. फिलहाल दिल्ली में अभी कुछ दिन और प्रदूषण एक्यूआई बेहद खराब स्थिति में बना रह सकता है. ऐसे में दिल्ली वालों को अपने घरों से बाहर माक्स पहनकर निकलना सुरक्षा है. वहीं अगर हम तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की यमुना पर छठ पूजा को लेकर सरकार की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में आज छठ पूजा के समय मौसम अच्छा रहेगा.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल पुडुचेरी, कराईकल समेत कई जगहों पर उत्तर-पूर्वी में पीछे कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने इन राज्यों में 2 नवंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है और साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. ऐसे में इन राज्यों में छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को मौसम के रुख का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: यहां पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानें मौसम का हाल
2 नवंबर से होगी बर्फबारी (There will be snowfall from November 2)
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में सोमवार या फिर 2 नवंबर से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान इन राज्यों में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ जाएगी.
Share your comments