Weather Update-मानसून की दस्तक के बाद कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा (IMD) बताया गया है कि देश के कई राज्यों में मानसून की सक्रियता कम दिखाई दे रही है. इसके कारण लोग गर्मी से बेहाल हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. अगर दिल्ली की बात करें तो यहां कि जनता गर्मी से परेशान है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बिहार में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं, आज (5 अगस्त) दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही 4 से 6 अगस्त तक दिल्ली में मध्यम श्रेणी की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
NCR के मौसम का हाल
इस हफ्ते नोएडा और गाजियाबाद में भी हल्की बूंदाबांदी और 4-5 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और नोएडा में ये 35 डिग्री तक पहुंच सकता है.
यूपी का जानें मौसम
मौसम विभाग ने लखनऊ में बारिश की संभावना जताई है. अनुमान है कि सप्ताह के अंत में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर, बांदा और आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. अगले 48 घंटों में बुंदेलखंड में भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने 3 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. यह शिमला, चेतावनी चंबा, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला के लिए जारी की गई है. इसको लेकर लोगों को नदी, नालों और भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने के लिए मना किया गया है.
बिहार में हल्की बारिश
बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, पटना मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक कई जिलों में भारी या अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं पूरे बिहार में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
बिहार के किसी भी जिले में भारी वर्षा होने की संभावना नहीं है. हालांकि 16 जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
Share your comments