देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ये बारिश हो रही है. आज गुरुवार, 23 मार्च को भी दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली में मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों बारिश और तेज हवाएं देखने को मिली थीं. लेकिन बुधवार से बारिश बंद है और मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि बारिश के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज शाम से एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में बारिश के लौटने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. ऐसे में अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही रहती है तो इस वीकेंड भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना रहेगा.
यूपी में लगातार बदल रहा है मौसम
उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. राज्य में मार्च महीने की शुरुआत में लू और कड़ी धूप की वजह से लोगों की मुश्किलें जहां बढ़ गई थीं तो वहीं 22 मार्च के बाद राज्य में अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो मार्च के शुरुआती दिनों की तरह ही मार्च महीने का अंत हो सकता है. हालांकि इस दौरान 31 मार्च से 1 अप्रैल तक पश्चिमी यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः कल कहीं जोरदार बारिश, कहीं गिरे ओले, जानें आज अपने शहर के मौसम का हाल
बिहार में अब नहीं होगी सावन-भादो जैसी बारिश
बिहार में बीते कई दिनों से मौसम बदला हुआ है और तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले गिर रहे हैं. इससे किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, जिससे किसान परेशान हो गए हैं. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आज के बाद इससे राहत मिलेगी. गुरुवार से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.
Share your comments