मौसम ने करवट बदली है. नतीजतन दिल्ली समेत कोई राज्यों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गयी है लेकिन अभी भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है क्योंकि इसका स्तर दो गुना ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार देश के कई दक्षिण राज्यों में प्री-मॉनसून की शुरुआत हो गयी है. अगर बात करें, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही आने वाले 24 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू और कश्मीर पर है. इसके साथ ही कर्नाटक तट से पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र बन गया है. इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु से श्रीलंका तक चल रही है.अगर बात करें, दक्षिण पूर्व अरब सागर पर एक और चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र सक्रिय बना हुआ है.पूर्वी तट के साथ तटीय तमिलनाडु से होते हुए आंध्र प्रदेश तक एक तट-किनारे पर एक ट्रफ रेखा बन गई है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
अगले 24 घंटों में तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. रायलसीमा और तेलंगाना के कई हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है.अगर बात करें, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण कोंकण व गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू व कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी हो सकती हैं.हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जबकि बिहार, उत्तराखंड और उत्तरी हरियाणा में कई जगहो पर बारिश हो सकती है.
Share your comments