मानसून (Monsoon) की विदाई आने को है पर फिर भी बारिश का दौर कई राज्यों में अभी जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुलाब तूफान (Gulab Cyclone) 30 सितंबर को अरब सागर में प्रवेश कर सकता है जिसके बाद इसके मजबूत होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेने की संभावना है.
अब ये तूफान पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहा है. इसके चलते इस चक्रवात की वजह से गुजरात (Cyclone Alert in Gujarat) के आस –पास के कई हिस्सों में तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे गुजरात क्षेत्र पर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है. यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और 30 सितंबर को पूर्वोत्तर अरब सागर में निकल सकता है. उसके उपरांत अगले 24 घंटों में तीव्र होकर डिप्रेशन में सशक्त हो सकता है.
एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल पर स्थित है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है.
पूर्वी पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी कोंकण और गोवा से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है..
शेष पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments