देशभर में कई दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिसके चलते दिन में हल्की गर्मी व रात को ठंड का एहसास होता है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बढ़ती ठंड के बीच हवा भी खराब होने लगी है और साथ ही देश में चक्रवाती तूफान ने भी रफ्तार पकड़ ली है. तो आइए आज के मौसम के हाल के बारे में जानते हैं.
दिल्ली में आज का मौसम
आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धूप खिल हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और साथ ही मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में खिली हुई धूप दिवाली तक रहने वाली है. बता दें कि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है. कल रात दिल्ली में लगभग AQI 380 तक पहुंच गया था. जिसके चलते IMD ने प्रदूषण को लेकर चेतावनी जारी की है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य रहेगा. IMD का यह भी कहना है कि प्रदूषण का खतरा यूपी में भी बढ़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कल उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा में प्रदूषण काफी खराब स्थिति पर पहुंच गया था.
चक्रवात का किन राज्यों में होगा असर
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तरी अंडमान सागर और इसे आस-पास सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दस्तक दे सकता है. इसके चलते 25 अक्टूबर 2022 को ओडिशा व इसके सटे आस-पास के क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं.
इन राज्यों में होगी बारिश
आज पश्चिमी हिमालय के कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश व बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments