Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार उमस बढ़ती जा रही है. उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने-पसीने हो रहे है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वही यूपी में चिपचिपी गर्मी के कारण कूलर और पंखे भी काम नहीं आ रहे हैं. मौसम शुष्क रहता है. इस वजह से बारिश का पानी जमीन की कोख तक नहीं पहुंच पाता है. जिस कारण ऐसी स्थिति में होने वाली बरसात कहर बन जाती है.
मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को भी तेज बारिश के आसार हैं. गुरुवार 24 अगस्त से मौसम साफ होने की उम्मीद है. इस कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
एमपी में मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मानसून एक बार फिर एक्टिव होने के कारण राज्य के कई जिलों में बुधवार 23 अगस्त को बारिश की आशंका है. छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार है.
सबसे गर्म अगस्त का महीना
मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त में चार साल बाद तापमान 37.1 डिग्री को छू गया है. इससे पहले यह 30 अगस्त 2019 को 37.2 डिग्री दर्ज हुआ था. ये सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. बीते रविवार की बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी चिपचिपी गर्मी बढ़ गई है. सोमवार को हवा में नमी का स्तर 52 से 87 प्रतिशत तक रहा. अब अनुमान लगाया गया है कि इस उमस भरी गर्मी से लोगों को आंशिक राहत मिल सकती है.
इसे भी पढें- देशभर में आज का मौसम, कहीं पड़ेगी भीषण गर्मी तो कहीं होगी बारिश
बाढ़ जैसे हैं हालात
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. राज्य में हो रही लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद हो गई है. राज्य के कई जिलों में 23 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई है, जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के अनुसार आने वाले पांच दिनों में पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज बारिश की संभावना है. असम में तेज बारिश के चलते चेतावनी जारी की गई है. राज्य में बाढ़ जैसे हालात होने की आशंका हैं. उत्तर-पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
Share your comments