दिल्ली की सुबह हल्की ठंडी हवा के साथ शुरू हुई. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में आज बारिश के आसार हैं. जिसके साथ ही मौसम भी सुहाना बन गया है. तो वहीं दूसरी तरफ यूपी- बिहार समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जाहिर की गई है.
साथ ही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड व हिमाचल में भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली में मौसम सुहाना बन गया है. रावण दहन के बाद दिल्ली में अब कोहरा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के बाद दिल्ली की तरफ घुंआ देखा जा सकता है. साथ ही दिल्ली में 6 से 11 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि बूंदाबादी हो सकती है.
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
आईएमडी ने मौसम की स्थिति को देखते हुए देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. विभाग ने 20 राज्यों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है, जिसमें यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बंगाल,ओडिशा व नोर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. साथ ही 9 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Dussehra weather: दशहरे के दिन बारिश बनेगी मुसीबत, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड और यूपी में ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद 7 से 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो हिमाचल में भी भारी बारिश की संभावना है. जिसको देखते हुए पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जाहिर की गई है.
Share your comments