1. Home
  2. मौसम

उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर! कई राज्यों में रेड और यलो अलर्ट जारी, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

Weather Alert: उत्तर भारत में सितंबर की शुरुआत भारी बारिश और बाढ़ जैसी परिस्थितियों के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान और ओडिशा तक जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यमुना और टोंस जैसी नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और यलो अलर्ट जारी किया है.

KJ Staff
weather alert
मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Alert: सितंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित होती दिख रही है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद) में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं. लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा जैसे राज्यों में भी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई राज्यों में रेड और यलो अलर्ट जारी किए गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सड़कें डूब गई हैं. जगह-जगह पानी भर जाने से ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह चरमरा गया है. कई इलाकों में घंटों तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के कारण निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

हिमाचल प्रदेश में आपदा जैसी स्थिति

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को ठप कर दिया है. बारिश के कारण रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. 6 राष्ट्रीय राजमार्ग और 1,300 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने राज्य में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण आगामी दिनों में कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 5 सितंबर तक अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड: नदियों का जलस्तर बढ़ा

उत्तराखंड में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. टोंस नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. मिनस मोटर मार्ग पर जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ गया है. यमुना और टोंस नदी के संगम के कारण निचले इलाकों में पानी का स्तर और अधिक बढ़ रहा है.

हरियाणा में औसत से ज्यादा बारिश

हरियाणा में भी बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुग्राम और सोहना में हालात बिगड़े हुए हैं. सामान्य तौर पर अगस्त तक 353.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 465.7 मिमी दर्ज की गई है, जो 32% ज्यादा है. मौसम विभाग ने 5 सितंबर तक भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

ओडिशा में मछुआरों के लिए चेतावनी

ओडिशा में भी लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है. समुद्र की स्थिति खराब रहने के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. भुवनेश्वर में एक दिन में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई.

पंजाब में हालात गंभीर

पंजाब में बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं. अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. 23 जिलों के 3.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हैं. एनडीआरएफ और सेना राहत कार्य में जुटी हुई है.

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में भारी बारिश का मुख्य कारण मानसून की द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसूनी हवाओं का असर और बढ़ गया है. यही वजह है कि बारिश लगातार जारी है.

English Summary: north India heavy rainfall September weather alert delhi-ncr Uttarakhand Himachal rajasthan Punjab Odisha Published on: 03 September 2025, 10:59 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News