बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के पास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना है. ये कम दबाव का क्षेत्र 30 नवंबर तक डिप्रेशन में बदल जाएगा, इसके बाद ये डीप डिप्रेशन में बदल सकता है. इसकी वजह से अगले दो दिन दक्षिणी अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में बहुत तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा शुरू होने के बाद 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 1 से 2 दिसंबर के बीच ये कम दबाव का क्षेत्र तमिलनाडु के तटों का रुख करेगा और पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ आगे बढ़ेगा. इसकी वजह से 2 से 3 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और पास क इलाकों में कुछ जगह भारी बारिश की संभावना है.
वहीं अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगह भारी बारिश का अनुमान है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में 29 नवंबर को कहीं-कहीं तो 30 नवंबर को कई जगह बरसात हो सकती है, जबकि 1 से 2 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में कुछ जगह भारी वर्षा संभव है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 30 नवंबर को कहीं-कहीं हल्की से मध्य बारिश का अनुमान है.
बर्फबारी, शीतलहर और कोहरा (Snow fal, cold wave and fog)
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में बर्फ गिरेगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कहीं-कहीं बर्फबारी की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में कुछ जगह न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने का भी अनुमान है. साथ ही, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अलग-अलग जगह सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा.
Share your comments