Weather Forecast Today: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम जारी है. वही, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों में करीब 4 दिनों तक भीषण गर्मी व लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इन दिनों बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह अभी जारी रह सकता है. देखा जाए तो भारत के विभिन्न राज्यों में इन दिनों अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, यूपी-बिहार में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है. अनुमान है कि यूपी-बिहार में इस बार मानसून/ Monsoon 2024 अपने निर्धारित समय से देर से आने की संभावना है.
बिहार में मानसून की इस दिन होगी एंट्री
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार यूपी-बिहार में मानसून की एंट्री 15 से 20 जून के आस-पास हो सकती है. यह समय मानसून के तय समय से काफी देर बताई जा रही है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिन यानी की 14-15 जून के दिन बिहार के कई हिस्सों में मानसून की एंट्री हो सकती है. अनुमान है कि बिहार में मानसून की पहली बारिश होने से गर्मी का कहर कम हो सकता है. बिहार की जनता को मानसून की बारिश का इंतजार जून महीने की शुरू से है. अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा.
यूपी में मानसून की दस्तक/Monsoon Entry in UP
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक 15 जून के बाद ही हो सकती है. संभावना है कि 27 जून तक यूपी के लगभग सभी जिलों में मानसून की बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD का कहना है कि अगले 4-5 दिनों तक यूपी में भीषण गर्मी पड़ सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.
Share your comments