देश कई इलाकों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. कुछ राज्यों में प्रतिदिन हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में भी 10 अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं यूपी के अमरोहा में मूसलाधार बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. सूखा की मार झेल रही फसलों पर बारिश से रौनक लौट आई है. वहीं धान, गन्ना सहित सभी फसलों को बारिश से लाभ हुआ है.
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी 15 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है और अब इसी क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है. मॉनसून की ट्रफ रेखा गंगानगर, नारनौल, आगरा, वाराणसी, गया, मालदा से होते हुए उत्तर अरुणाचल प्रदेश की ओर जा रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
शेष पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, शेष उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़ और बाकी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की सम्भावना है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक बारिश होने की संभावना है. निचले स्तरों में पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इन प्रणालियों के प्रभाव में, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि की संभावना है.
Share your comments