देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. जिसके चलते लोग घर के अंदर रहने को मजबूर हैं. अगर हम किसानों की बात करें, तो उन्हें खेतों में कृषि कार्य करते समय गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है, साथ ही इससे उनकी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है.
जिस वजह से वे काफी ज्यादा परेशान हैं. मगर इस दौरान मौसम विभाग से एक अच्छी खबर भी आ रही है कि इस साल में मानसून (Monsoon 2022) की स्थिति सामान्य रहने वाली है और मानसून का आगमन जल्द हो सकता है. तो ऐसे में चलिए बताते हैं देशभर के राज्यों में गर्मी और मानसून (Monsoon 2022) की बारिश की क्या स्थिति रहने वाली है....
प्री-मानसून की गातिविधि (Pre-monsoon activity)
मौसम विभान का कहना है कि अभी उत्तर मैदानी हिस्सों में प्री-मानसून (Pre-Monsoon 2022) की कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्री-मानसून (Pre-Monsoon 2022) सीजन वैसे तो मार्च माह से शुरू हो जाता है, जो कि मई तक जारी रहता है.
अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सामान्य से 98 से 100 फिसद तक कम बारिश देखने को मिली है. इसके अलावा अप्रैल के उत्तरार्ध के दौरान तापमान में काफी हद तक वृद्धि होने लगती है, जिस वजह से प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो जाती हैं. बता दें कि ये प्री-मानसून की गतिविधियां धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के रूप में होती हैं. इसके अलावा बादलों की गर्जन और हल्की बारिश होती है. इसके बाद मई माह में प्रचंड आंधी और धूल भरी आंधी आती है.
देश में बन रहे मौसमी सिस्टम की लेटेस्ट गतिविधियां (Latest activities of weather systems being made in the country)
अगर बात करें स्काईमेट के अनुसार, देश के मौसमी सिस्टम कि तो एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों पर सक्रिय है. इसके अलावा एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी यूपी और उससे सटे बिहार पर बना हुआ है. तो वहीँ पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से छत्तीसगढ़, तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए आंतरिक तमिलनाडु तक एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन जारी है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मन्नार की खाड़ी और उससे सटे इलाकों के निचले स्तरों पर बना हुआ है.
अगले कुछ घंटों में बदलेगा इन राज्यों का मौसम हाल (Weather condition of these states will change in next few hours)
-
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के मौसम का हाल - हल्की और मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
-
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, शेष पूर्वोत्तर भारत का मौसम हाल - कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.
-
दक्षिण तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप का मौसम हाल - कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव
-
तमिलनाडु का मौसम हाल - हल्की बारिश की संभावना.
-
राजस्थान, मध्य प्रदेश का मौसम हाल – लू चलने की संभावना
-
उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा का मौसम हाल - गर्मी की लहर की तीव्रता कम हो जाएगी.
Share your comments