Monsoon Season 2024: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून सीजन 2024 को लेकर अपना अनुमान जारी किया है. आईएमडी ने भविष्यवाणी कि है की इस बार मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होगी. IMD ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि मॉनसून की बारिश सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. यह अनुमान 104% तक जताया गया है.
मध्यम रहेगी अल-नीनो की स्थिति
आईएमडी ने बताया कि इस साल अल-नीनो की स्थिति मध्यम रहेगी. अल-नीनो धीरे-धीरे कमजोर होगा और मॉनसून की शुरुआत तक न्यूट्रल हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की शुरुआत से ला-नीना एक्टिव हो जाएगा जो कि अल-नीनो के विपरीत प्रभाव देखाता है.
मौसम विभाग ने बताया है कि अल-नीनो के प्रभाव को रोकने में इंडियन डायपोल ओशन (आईओडी) सक्रिय रहेगा. इससे बारिश की अच्छी मात्रा देखने को मिलेगी. देश के कुछ पूर्वी और अन्य हिस्सों को छोड़कर, इस बार बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है. अच्छी बारिश के लिए आईओडी का पॉजिटिव होना जरूरी माना जा रहा है. मौसम विभाग ने अग्रिम कहा है कि दक्षिण-पश्चिम के प्रदूषकों से बढ़ने पर आईओडी सक्रिय होगा और इससे बारिश बढ़ेगी.
कितनी अधिक होगी बारिश?
आईएमडी के मुताबिक, इस साल 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है, जो सामान्य से अधिक है. आपको बता दें कि अगर मानसून में बारिश 90 प्रतिशत से कम हो तो इसे कम बारिश कहा जाता है. इसी तरह, 90 से 96 प्रतिशत बारिश सामान्य से कम, 96 से 104 प्रतिशत बारिश को सामान्य, 104 से 110 प्रतिशत बारिश को सामान्य से अधिक और 110 से अधिक को अधिक मॉनसूनी बारिश में दर्ज किया जाता है. मौसम विभाग ने कहा है कि केवल उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो सब जगह सामान्य से अधिक बारिश होगी.
सितंबर में होगी सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून के मौसम जून से सितंबर के मध्य 106 प्रतिशत बारिश हो सकती है. यह सामान्य से अधिक है. महीने के हिसाब से, इस साल मॉनसून के पहले महीने जून में लगभग 95 प्रतिशत बारिश होगी. जबकि जुलाई में 105 प्रतिशत बारिश होगी. फिर अगस्त में थोड़ी कम 98 प्रतिशत वर्षा होगी. इसके बाद सबसे अधिक बारिश की उम्मीद सितंबर महीने में 110 प्रतिशत तक है.
Share your comments