नई दिल्लीः देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार रात को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। पहाड़ी इलाकों और मध्य भारत में पिछले 36 घंटों से तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 29 जून यानी आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, और राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
बुधवार को राजस्थान के सभी जिलों में मानसून की पहली बारिश हुई। कई जिलों में तो काफी तेज बारिश हुई, जिससे बाढ़ के हालात बन गए। मंगलवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को तेज हुआ।
धान की बुआई में तेजी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में तेज बारिश की आशंका जताई है। हालांकि हरिद्वार और ऋषिकेष में कल से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चारधाम यात्रा समेत पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। बारिश के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में धान की बुआई में भी तेजी आ गई है।
उत्तर भारत में मानसून ने दी दस्तक, तेज बारिश की संभावना
देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार रात को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। पहाड़ी इलाकों और मध्य भारत में पिछले 36 घंटों से तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 29 जून यानी आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, और राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है।
Share your comments