1. Home
  2. मौसम

Monsoon Update: दिल्ली-NCR समेत इन हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावना, जारी हुआ अलर्ट

देश में मानसून का आगमन बहुत ही जल्द होने वाला है. बता दें कि, कुछ ही दिनों में अंडमान और निकोबार में मानसून की पहली बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आंधी-तूफान चलने की भी आशंका है.

लोकेश निरवाल
दिल्ली-NCR समेत इन हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावना
दिल्ली-NCR समेत इन हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावना

भारत में भीषण गर्मी और लू का कहर थम नहीं रहा है, लेकिन बहुत जल्दी ही गर्मी के बढ़ते प्रकोप से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार समय से पहले मानसून का आगमन किसान भाइयों पर मेहरबान हो सकता है. देखा जाए तो फरवरी के बाद से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था.

आपको बता दें कि, आज सुबह से ही दिल्ली के लोगों को गर्मी में राहत देखने को मिल रही है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत कई राज्यों में आज हीटवेव (heatwave) की चेतावनी जारी की गई है. अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा IMD ने दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज आंधी-तूफान चलने की भी आशंका जताई है.  

भारत के इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है और साथ ही इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

इन राज्यों में होगी बारिश

आने वाले कुछ दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है. यह भी बताया जा रहा है कि मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.  

हांलांकि, मौसम विभाग ने केरल के करीब 6 जिलों: कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ये ही नहीं केरल के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मॉनसून की दस्तक

आमतौर पर भारत में मानसून का आगमन (mansun ka aagman) 1 जून से होता है, लेकिन इस बार झुलसती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने किसान भाइयों के लिए खुशखबरी दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, देश में बहुत जल्द मॉनसून दस्तक देने वाला है. यह भी बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में अंडमान और निकोबार में मानसून की पहली बारिश हो सकती है.

English Summary: Monsoon knock in many states, thunderstorm in Delhi-NCR Published on: 16 May 2022, 11:23 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News