मौसम में हर दिन फेरबदल देखने को मिल रहा है. कभी कड़कती धूप निकल रही है, तो कभी बादल छा रहे हैं या फिर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग (Meterological Department) ने जानकारी देते हुआ कहा है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. राजस्थान (Rajasthan Weather) के भी कई हिस्सों में इस सप्ताह मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर जारी रहने की संभावना है.
अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) के मौसम की बात करें, तो IMD ने आज येलो अलर्ट (Yellow Alert) और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है, जिसके चलते आने वाले कुछ घंटों में बादलों की गर्जन (Thunder of Clouds) के साथ मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain) या फिर बौछारें पड़ सकती है. इसके अलावा अगर मध्य प्रदेश (Madhyapradesh Rain) की बात करें, तो कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है और मायानगरी मुंबई (Mumbai Rain) में भी लगातार बारिश देखने को मिल रही है. तो ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
उत्तरी ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है.
-
दक्षिण पश्चिम राजस्थान से सटे इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से पश्चिम मध्य अरब सागर तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
आने वाले कुछ घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप और गुजरात के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा में बारिश की गतिविधियां ज्यादा होंगी.
ये भी पढ़ें: मानसून ने अपने तय समय से 6 दिन पहले दी दस्तक, इन राज्यों में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
-
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
-
तेलंगाना, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
-
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली और एनसीआर,पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments