मौसम का मिजाज देश के लोगों को परेशान कर रहा है. जैसे –जैसे मार्च माह (March Month End weather) का अंत पास आ रहा है. गर्मी अपने पूरे उफान पर पहुँच रही है. कहीं बारिश का सिलसिला जारी है, तो कहीं लू अपना प्रकोप दिखा रही है. जिसके चलते लोगघर के अंदर रहने को मजबूर हैं, क्योंकि चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा है.
इंसान तो क्या जानवर और फसलें तक इसके कहर की शिकार बन रही हैं, क्योंकि जिस तरह की गर्मी मार्च माह में पड़ रही है. ऐसे गर्मी अप्रैल, मई के माह में पड़ती है. इस बिन मौसम गर्मी की वजह से किसान भी अपनी फसलों को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं, क्योंकि कई जगह रबी फसलों (Rabi Crop Weather) की कटाई हो रही है, तो कहीं सब्जियां लगाई जा रही हैं.गर्मी ऐसी ही बढती रही, तो इसका सीधा असर फसलों पर पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर फसलें इतनी गर्मी की मार झेल नहीं पाती और ख़राब हो जाती हैं. इसके चलते किसानों को नुकसान का मुंह देखना पड़ता है. इसलिए किसानों को जल्द से जल्द फसल प्रबंधन (Crop Management) के इंतजाम कर लेने चाहिए.
इसके अलावा राज्यों के मौसम हाल की बात करें, तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update)में आज और कल का दिन गर्मी को लेकार काफी भारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब दिल्ली में हीटवेव यानि गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लू चल रही है. अगर बात करें पहाड़ी राज्यों (Hilly Area Weather Update) कि तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आम जनता हो या किसान गर्मी से परेशान हैं.
आलम यह हो गया है कि जम्मू-कश्मीर में तो मार्च माह में तापमान ने अपना 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिस वजह से किसान अपनी फसल ख़राब होने के डर से बहुत ज्यादा परेशान हैं.
मई व जून में प्री मॉनसून गतिविधियां (Pre monsoon activities in May and June)
मौसम विभाग ने आज केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और अंडमान में भी बारिश हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कहर बरपाती गर्मी जब खत्म होगी तो अच्छी व तेज प्री मॉनसून (Pre-Monsoon 2022) की गतिविधियां शुरू होंगी.
ऐसे में संभावना यह भी लगाई जारी है कि मई व जून में प्री मॉनसून गतिविधियां हो सकती हैं.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments