देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कहीं पर हल्की से तेज बारिश हो रही है तो कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.
वहीं, बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा और फिर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. वहीं, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र समेत आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.
गंभीर चक्रवात शाहीन ओमान की खाड़ी और इससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है और यह 4 अक्टूबर की तड़के ओमान तट को एक चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है. एक ट्रफ रेखा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तक तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक होते हुए जा रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments