ओलावृष्टि से गेहूँ की फसल को नुकसान
पिछले दिनों हुई एकाएक बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए मध्य प्रदेश में कृषि विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है। कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिन स्थानों पर रबी फसलों की बुवाई जल्दी हो गई थी वहां अधिक नुकसान होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर चने की फसल आ गई है।
यदि फसल की थ्रेशिंग नहीं हुई और वो खलिहान में ही रखी गई तो उसे नुकसान होना तय है। मौसम की वजह से गेहूं की जो फसल गिर गई है वो मौसम खुलने पर फिर से खड़ी हो सकती है। यदि फसल खड़ी नहीं हुई तो दाने में दाग पड़ जाएंगे और उसकी बिक्री में समस्या आएगी।
कृषि विभाग ने आशंका जताई है कि चने की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा होगा। भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गुर्जर ने बताया कि कन्नौद क्षेत्र के कई गांवों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ेगी। उधर, संचालक कृषि मोहनलाल मीणा ने बताया कि एक दर्जन जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की सूचना मिली है। सभी जगह से रिपोर्ट बुलाई गई है। देर से बोई गई फसलों के लिए बारिश अच्छी है।
किसान भाइयों आप कृषि सबंधी जानकारी अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकतें हैं. कृषि जागरण का मोबाइल एप्प डाउनलोड करें और पाएं कृषि जागरण पत्रिका की सदस्यता बिलकुल मुफ्त...
English Summary: Loss of wheat crop from hail
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments