उत्तर भारत के मौसम में आने वाले कुछ दिनों के दौरान बड़ा बदलाव होने की संभावना है. सर्दी के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ का असर भी समाप्त होने की कगार पर है, जिस वजह से गर्मी में तेजी से इजाफ और तापमान में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहने के आसार है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में धीरे-धीरे तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में तेज़ बौछारें गिरने की उम्मीद हैं. तेलंगाना और विदर्भ के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने और धूल भरी आंधी चल सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत में बना पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को पार कर गया है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 अप्रैल को उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. आंतरिक कर्नाटक से तेलंगाना तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. एक अन्य ट्रफ उत्तरी बिहार से दक्षिणी ओडिशा तक बन गई है. एक सिस्टम चक्रवाती क्षेत्र के रूप में उत्तरी ओडिशा के आंतरिक हिस्सों पर दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में तेज़ बौछारें भी गिर सकती हैं. तेलंगाना और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं.
Share your comments