मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पहाड़ी राज्यों जैसे- जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि से अब मानसून लौट चुका है. हालांकि पिछले वर्ष राजधानी दिल्ली व इसके आस पास से मानसून की विदाई 10 अक्तूबर तक हो गई थी. लेकिन इस बार मानसून बहुत पहले ही विदा हो गया. विभाग का कहना है कि अब पश्चिमी दिशा की तरफ से हवाएं चलने लगी हैं, जोकि मैदानी इलाकों में ठंडक ला रही हैं. जिस वजह से सुबह और शाम के समय मौसम सुहाना होने लगा है. अगर अगले कुछ घंटो के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना में भी एक - दो हिस्सों पर मध्यम से तेज बारिश आ सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चल रही उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाओं के कारण वातावरण में नमी कम हुई है जिससे उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों तथा राजस्थान के अधिकांश इलाकों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से आज दोपहर या शाम तक मॉनसून के वापस होने की घोषणा हो सकती है. उत्तरी आंध्र प्रदेश और इससे सटे ओड़िशा के तटों के पास बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी विकसित हुआ है जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 7.6 किलोमीटर है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.उत्तर भारत के मैदानी और पर्वतीय राज्यों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेगा.
Share your comments