मानसून अंतिम चरण में पहुंचने से पहले एक बार फिर से कई राज्यों में सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के बनने तथा पूर्वी हवाओं के प्रभाव से राज्य में आगामी शुक्रवार से अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में मध्यप्रदेश, विदर्भ, बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. अगर बात करें, असम, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कच्छ, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ कि तो वहां बादलों के तेज गरज व चमक और तूफान के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए तेलंगाना और दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर पहुँच गया है। इस सिस्टम के साथ-साथ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है. उत्तर-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे गुजरात के ऊपर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पूर्व में निम्न दबाव के क्षेत्र से मराठवाड़ा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र होते हुए गुजरात के पूर्वी भागों तक एक ट्रफ भी विकसित हो गई है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई स्थानों पर घने बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल के साथ-साथ गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा के भी आसार हैं. पश्चिम राजस्थान और उत्तराखंड में हल्की वर्षा होने के आसार हैं.
Share your comments