
Monsoon Update 2025: भारत में इस बार मानसून अपने तय समय से पहले दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग और प्रमुख ग्लोबल पूर्वानुमान मॉडल्स से मिले संकेतों के अनुसार दक्षिण एशिया, खासकर भारत में मानसून की शुरुआत जल्दी हो सकती है. इससे पहले ही मौसम में बड़े बदलाव दिखने शुरू हो गए हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में हवा के सर्कुलेशन पैटर्न में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका सीधा असर मानसून की चाल पर पड़ेगा.
अंडमान-निकोबार में जल्द पहुंचेगा मानसून
भारत में सबसे पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मानसून की एंट्री हो सकती है. इस बार अनुमान है कि वहां मानसून 13 मई तक पहुंच जाएगा. आमतौर पर मानसून 20 मई के आसपास अंडमान पहुंचता है, लेकिन इस बार यह एक हफ्ते पहले ही दस्तक दे सकता है. इससे साफ है कि मानसून की चाल इस बार तेज हो सकती है.
केरल में भी जल्द होगी बारिश की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान के बाद केरल में मई के अंतिम सप्ताह तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो यह किसानों के लिए राहत की खबर होगी क्योंकि खेतों की बुवाई समय पर हो सकेगी और पानी की किल्लत से भी राहत मिलेगी.
ग्लोबल मॉडल्स का क्या कहना है?
विश्व के प्रमुख मौसम पूर्वानुमान केंद्रों से मिले डाटा के अनुसार, दक्षिण एशिया में हवा के सर्कुलेशन पैटर्न में बदलाव हो रहा है. हिंद महासागर के ऊपर मानसूनी सिस्टम के जुड़े अर्ध-स्थायी फीचर्स सक्रिय हो रहे हैं. इसके कारण मानसून के जल्दी आने की संभावना बढ़ गई है.
विशेषज्ञों का कहना है कि भूमध्यरेखीय (इक्वेटोरियल) रॉस्बी वेव्स और अन्य मानसूनी तरंगें जो दक्षिण दिशा से उत्तर की ओर बढ़ती हैं, वे भारत की ओर जल्दी सक्रिय हो सकती हैं. इनकी वजह से भारत में बारिश के पैटर्न में बदलाव आ सकता है.
Share your comments