आज सोमवार 13 फ़रवरी को कैसा रहने वाला है मौसम का हाल, हम इस लेख से जानेंगे. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की मानें तो 15 फ़रवरी तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 20 से 30 किमी./घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. 14 फ़रवरी से एक कमज़ोर पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पास पहुंचेगा.
जैसा कि हमने कल अपनी मौसम रिपोर्ट (Weather Report) में बताया था, उसी के मुताबिक़ जम्मू कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, हिमाचल, लद्दाख, मुज़फ़्फ़राबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हुई है.
दिल्ली के मौसम का हाल (Delhi Weather)
देश की राजधानी में 16 फ़रवरी तक तेज़ हवाओं के चलने का अनुमान है. यहां आज 13 फ़रवरी को न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल (UP Weather)
बात यूपी की करें तो यहां भी तेज़ हवा चलने की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. लखनऊ, ग़ाज़ियाबाद में तेज़ हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट होगी. यूपी में कमोबेश मौसम 12 फ़रवरी की तरह ही रहने की संभावना है.
झारखंड के मौसम का हाल (Jharkhand Weather)
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से प्रदेश में तापमान के 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की सम्भावना है. सूबे के उत्तरी और उससे सटे मध्य भागों में तेज़ हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ़्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने इसकी जानकारी दी है. वैलेंटाइन डे से रांची के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
एमपी के मौसम का हाल (MP Weather)
मध्य प्रदेश में आज सोमवार 13 फ़रवरी से तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है. ज़ाहिर है कि इससे राज्य में ठंड का असर बढ़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से गुज़रने की वजह से ठंड बढ़ेगी.
बिहार का मौसम (Bihar Weather)
भारतीय मौसम विज्ञान विज्ञाग की मानें तो राज्य के तापमान में आज से 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 20 से 30 किमी./घंटे की रफ़्तार से पछुवा हवा चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः आज ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने शहर का हाल
इसी तरह राजस्थान में भी सर्दी के बढ़ने की आशंका है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस या पश्चिमी विक्षोभ के नॉर्थ इंडिया (North India) में एक्टिव होने की वजह से कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों वाले इलाक़े में बर्फ़बारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश की उम्मीद है. पूर्वी असम में हल्की से मध्यम और पश्चिमी सिक्किम और असम के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments