देश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में मौसम ने अपना कहर दिखा दिया है. तेज बारिश, तेज हवाओं का चलना जारी है. भारतीय मौसम विभाग IMD ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, उससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण और नमी भरी हवाओं के कारण कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी, गरज-चमक, तेज़ हवाओं, ओलावृष्टि और घने कोहरे की संभावना जताई है. आइए यहां जाने आने वाले तीन दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
27-30 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी दिल्ली में 28 जनवरी को मौसम ठंडा बना रहेगा. इस दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है.
29 जनवरी को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्की से मध्यम धुंध बनी रहेगी. इस दिन न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इसके अलावा, 30 जनवरी को मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. हल्की धुंध, ठंडी हवाओं और सामान्य से कम अधिकतम तापमान के कारण ठंड का असर बना रहेगा.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अर्लट
मौसम विभाग IMD ने 28 जनवरी को उत्तराखंड में गरज, बिजली और 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज़ हवाओं के साथ बड़े पैमाने पर या काफी बड़े पैमाने पर बारिश/बर्फबारी होने की चेतावनी दी है और 28 जनवरी को बिहार में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. उसी दिन सिक्किम में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है.
साथ ही पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी, 2026 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से, 1 और 2 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं से लेकर व्यापक बारिश,बर्फबारी, गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है.
फरवरी की शुरुआत में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग IMD के अनुसार 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 1 और 2 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से लेकर व्यापक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक, बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.
इन राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर अलर्ट
मौसम विभाग IMD के अनुसार 28 से 30 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तथा 29–30 जनवरी को उत्तराखंड में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की आशंका है. साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में भी 28 और 29 जनवरी को घने कोहरे की चेतावनी दी है. इसके अलावा, मौसम विभाग IMD ने 29 से 31 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई है.
किन राज्यों में ज्यादा असर पड़ेगा?
भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है, जिनमें उत्तर प्रदेश और बिहार जहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश का संभावना है और उत्तराखंड और सिक्किम में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है.
इसके अलावा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से तापमान में और गिरावट की भारतीय मौसम विभाग ने आशंका जताई है.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments