1. Home
  2. मौसम

अगले 72 घंटों के दौरान इन 9 राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट!

Today Weather News: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, धूलभरी आंधी और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. आइए जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?

मोहित नागर
Rain Alert
अगले 72 घंटों के दौरान इन 9 राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

IMD Weather Forecast: भारत के कई हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, धूलभरी आंधी और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. आगामी 5 से 9 मई तक कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?

ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार, ओडिशा में 4 मई को भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने और खुले में न निकलने की सलाह दी गई है.

तेज आंधी और तूफान का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, ईस्ट मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज आंधी (थंडरस्क्वॉल) चल सकती है जिसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश

आईएमडी के अनुसार, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तेलंगाना, विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज-चमक, बिजली और 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून जैसा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं और गरज-चमक की संभावना है. असम और मेघालय में 5 से 8 मई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

ओलावृष्टि और धूलभरी आंधी का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, ईस्ट मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है. पश्चिम और पूर्व राजस्थान में 4 से 5 मई के बीच धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत पर असर

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रों में 4 से 6 मई तक गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी बिजली चमकने और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

दक्षिण भारत में भी रहेगा मौसम का असर

मौसम विभाग के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

पश्चिमी भारत में भी अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, गुजरात, कोकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 4 से 8 मई के बीच गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज़ हवाएं चल सकती हैं. गुजरात राज्य में 5 और 6 मई को ओलावृष्टि और 7-8 मई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मछुआरों को चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के उत्तर-पूर्वी हिस्सों और गुजरात तट के पास, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र में 45-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 55 किमी/घंटा तक जा सकती हैं. इन क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है.

English Summary: imd strong storm and rain alert in these 9 states next 72 hours aaj kaisa rahega mausam Published on: 03 May 2025, 06:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News