Weather Update India: देश में गर्मी ने दस्तक दे दी है, हालांकि सुबह और शाम के वक्त गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
फिलहाल यहां अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना हुआ है, जिसके बाद तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ सकता है. तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों में 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज
राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां सुबह शाम के वक्त गुलाबी ठंड हो रही है, तो वहीं फरवरी माह में ही तापमान 33 डिग्री तक जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है. तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. बता दें कि इस बार दिल्ली में फरवरी महीना बीते 10 सालों में सबसे गर्म रही.
पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना
भारत मौसम विभाग की मानें तो जहां मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी देखने को मिल रही है. तो वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान बर्फबारी और बारिश की संभावना जाहिर की गई है. जिसके चलते यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Weather Forecast : दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम अपडेट
इन राज्यों में बढ़ेगा पारा
इन दिनों पूरे उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी दस्तक दे रही है, जिसके चलते कई राज्यों में निरंतर दिन प्रतिदिन तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए भारत मौसम विभाग ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है, जिसके चलते पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है.
Share your comments