लगातार बदल रहे मौसम के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में बृहस्पतिवार की शाम या रात हल्की वर्षा होने के आसार हैं. इसके अलावा, दक्षिण भारत में लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई है. तमिलनाडु के अलावा केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और कर्नाटक तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो बार भारी बारिश हुई. बिहार में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. सुबह-शाम की बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. वहीं 8 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
इस बीच, 8 से 9 नवंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, गोवा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और, जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अगले 3 दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहेगा. उम्मीद है कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में मौसम बिगड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 9 से 10 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान-पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें अगले 24 घंटों के दौरान आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में होगी बारिश!
देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ज्यादातर इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है. दरअसल IMD के मुताबिक, 9 नवंबर को भी दिल्ली में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है जिससे प्रदूषण में कमी दर्ज की जा सकती है.
Share your comments