मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश हुई है. वहीं, आईएमडी के अनुसार, 7 नवंबर से 12 नवंबर के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, 7 से 9 नवंबर के दौरान केरल-माहे में, वहीं 8 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इस बीच, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 7 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिस वजह से 7 से 9 नवंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
इसके अलावा, 8 और 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी तरह की मौसम की रहने की संभावना है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. यह गंभीर श्रेणी में ही रहेगा. बाकी राज्यों के मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिणी ओडिशा और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अगले 24 घंटों के बाद गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
आज इन राज्यों में मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार देर रात से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा. इसके वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में सात से 10 नवंबर तक बारिश या बर्फबारी होगी.
ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का खतरा, जानें अपने शहर का हाल
वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 10 नवंबर के दौरान मौसम खराब रहेगा. इस दौरान दोनों राज्यों में हल्की बारिश या बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान और पंजाब में भी 8 से 9 नवंबर के दौरान मौसम खराब रहेगा.
Share your comments