Delhi Weather Forecast: भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार और पंजाब समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. आज सुबह से ही दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज दिन भर बारिश होने की संभावना है.
दर्ज हुई हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 11.30 बजे तक अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विभाग ने सफदरजंग में 9.1 एमएम की मध्यम बारिश, पालम में 11.3 एमएम, लोधी रोड में 6.8 एमएम, पूसा में 5.5 एमएम, आयानगर में 4.9 एमएम, रिज में 1.8 एमएम, पीतमपुरा में 1.5 एमएम और नरेला में 1 एमएम हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: देश के इन 6 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें अगले 48 घंटें कैसा रहेगा मौसम?
हटाया गया ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान
मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क बनने की वजह से बारिश हो रही है. सफदरजंग में सुबह के वक्त 350 मीटर का मध्यम कोहरा विभाग द्वारा दर्ज किया गया है. आपको बता दें, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई छिटपुट बारिश से वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है. जिसके बाद से दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के प्रतिबंध हटा दिए गए है.
18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है तापमान
आपको बता दें, कि राजधानी दिल्ली में मौसम अपेक्षाकृत गर्म हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. इसके अलावा, आईएमडी ने आज सफदरजंग स्टेशन से अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है.
Share your comments