
Today Weather News: मार्च लगभग खत्म होने को हैं, लेकिन अब भी मौसम में असामान्य उतार-चढ़ाव जारी है. देशभर में कहीं तापमान बढ़ रहा है, तो कुछ इलाकों में ठंडक बनी हुई है. वहीं कुछ ऐसे भी राज्य है, जहां बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज बंगाल, सिक्किम और गोवा समेत कई राज्यों में गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाएं चल सकती हैं. साथ ही, तमिलनाडु और पुडुचेरी समेत कुछ राज्यों में गर्म और आर्द्र स्थिति की संभावना है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
आंधी-तूफान और बिजली की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति तक) चल सकती हैं. साथ ही, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमक सकती है.
इन राज्यों में तेज़ हवाओं का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और उससे सटे मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ सतही हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़कर 40 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है.
बारिश और आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. 29 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान मध्य महाराष्ट्र,कोंकण और गोवा में, 01 अप्रैल को मराठवाड़ा में, 28,31 मार्च और 01 अप्रैल के दौरान केरल और माहे,तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल,तटीय कर्नाटक,दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में;30 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में आंधी,बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है.
Share your comments