IMD Weather Forecast: भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, कुछ राज्यों में बारिश, घना कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज का मौसम कैसे रहने वाला है?
इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
बारिश और बिजली गिरने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज निकोबार द्वीपसमूह के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
हिमाचल ठंडा, पूर्वोत्तर में पाले की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में दिन के समय ठंड की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में पाला पड़ सकता है.
तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, आज कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी के आस-पास 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. सोमालिया तट और आस-पास के समुद्री क्षेत्र में 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की दी है.
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. 16 से 17 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में छिटपुट बारिश हो सकती है.
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार, 16 से 17 जनवरी के दौरान पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 18 से 21 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर छिटपुट बारिश/बर्फबारी की संभावना है. 16 जनवरी को निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है. 18 से 19 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तथा 19 जनवरी को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि 18 और 19 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और 19 जनवरी को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Share your comments