Aaj ka Mausam Kaise Rahega: अक्टूबर लगभग खत्म होने ही वाला है और अभी भी कई राज्यों में उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है. लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी जहां हल्की ठंड ने दस्क दे दी है, वहीं पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी शुरू गई है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज का मौसम कैसा रहने वाला है?
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
मौसम विभाग के अनुसार, 31 अक्टूबर से 01 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी ने 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को तटीय कर्नाटक में छिटपुट से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 1 नवंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में रात के वक्त हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट दिवाली के बाद देखने को मिल सकती है. इस सप्ताह के दौरान दिल्ली में आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान दिल्ली का 33 से 35 डिग्री अधिकतम तापमान और 17 से 21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, 29 अक्टूबर को मध्यप्रेदश के बड़वानी, खरगोन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, बुरहानपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, खंडवा, नरसिंहपुर, जबलपुर, अनूपपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में हल्की बारिश और बादल गरजने की संभावना है.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 4000 फीट और इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के बाद से ठण्ड में बढ़ोत्तरी होने लगी है.
Share your comments