![latest weather report](https://kjhindi.gumlet.io/media/90948/imd-weather-forecast-21.jpg)
Today Weather Update: पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों के लिए समस्याएं बन रही है. वहीं पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में ठंड से राहत मिली है लेकिन हल्की बारिश के बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज का मौसम कैसे रहने वाला है?
आज का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.
बारिश और बर्फबारी की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 11 और 12 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में गरज और बिजली गिरने के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है, जबकि 11 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है. विभाग ने 11 से 13 तारीख के दौरान असम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
अगले 48 घंटे बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 फरवरी को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश हो सकती है. आज और कल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना जताई गई है. विभाग के अनुसार, 11 और 12 फरवरी को पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Share your comments