Weather Update: भारत में बीते कुछ दिनों से मौसम की स्थिति दिन पर दिन बदलती जा रही है. देश के कई राज्यों में तो तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अनुमान है कि आने वाले कुछ ही दिनों में लोगों को कई छोटे व बड़े शहरों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है. मौसम में परिवर्तन को देखते हुए IMD ने आज की मौसम से संबंधित भविष्यवाणी जारी कर दी है.
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही लोगों को गर्मी की मार का सामना करना पड़ रहा है. वैसे दिखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. अगर हम आज के तापमान की बात करें, तो दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तापमान सुबह के समय 30-33 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. वहीं दोपहर के समय तापमान 45-49 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. साथ ही हवाओं की गति 7 km/h तक चलने की संभावना है.
22 मई तक राजस्थान का मौसम (Rajasthan weather till May 22)
मौसम विभाग के द्वारा जारी कि गई ताजा अपडेट के मुताबिक, राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 22 मई तक लू (Loo) और गर्मी बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. IMD ने बीकानेर, चूरू, जैसलमेर एरिया के कई इलाकों के लिए हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया है. ताकि यहां के लोग अपने आपको सुरक्षित रख सके. अनुमान है कि राजस्थान में 22 मई के बाद मौसम में थोड़ा परिवर्तन हो सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत की सांस मिल सकती है.
इन शहरों में होगी आज बारिश
मिली जानकारी के मुताबिक, 20 मई से लेकर 22 मई के दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है और साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है.
Share your comments