Weather Forecast: देश के विभिन्न राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. अनुमान है कि इस सप्ताह भी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते यातायात और अन्य कई कारणों से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वही, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड में भारी बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आज देश के करीब 5 राज्यों में बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज और कल मौसम का हाल/ Weather Forecast Tomorrow कैसा रहने वाला है.
देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, गंगा के पश्चिमी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वही, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वही, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने इन राज्यों को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. 19 और 21 सितंबर के दिन नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आज और आने वाले कल उत्तराखंड में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
कल के मौसम का हाल/ Tomorrow's Weather Forecast
मौसम विभाग के मुताबिक, कल का मौसम (17 सितंबर) झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. कल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
Share your comments