
Aaj Kaisa Rahega Mausam: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले सात दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं उत्तर भारत, मध्य भारत और इससे सटे पूर्वी भारत के मैदानी क्षेत्रों में 12 से 14 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
कहां होगी भारी बारिश
- आज उत्तराखंड, बिहार, केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है.
- 12 अप्रैल को सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.
- 12 से 15 अप्रैल के बीच असम और मेघालय में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.
ओलावृष्टि की चेतावनी
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना है.
- आज को उत्तराखंड और पूर्वी मध्यप्रदेश में ओले पड़ सकते हैं.
- 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में भी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
तेज़ आंधी और गरज-चमक
- पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड और पूर्वी राजस्थान में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम मध्यप्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक में भी गरज के साथ तेज़ हवाएं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है.
- दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में भी तेज़ आंधी की चेतावनी दी गई है.
धूल भरी आंधी और गर्म-नम मौसम
- राजस्थान में 11 और 12 अप्रैल को धूल भरी आंधी की संभावना है.
- तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, गोल्फ ऑफ मन्नार और तमिलनाडु तट से सटे कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 55 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं. इन क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
Share your comments