
IMD Rain Alert: जुलाई का महीना शुरू हो गया है और देश के कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले 6 दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल सहित कई राज्यों में अलग-अलग दिनों पर तेज बारिश की संभावना है. कई जगहों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. खासतौर पर पहाड़ी और निचले इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए यहां जानें आपके शहर के मौसम का हाल...
7 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 2 जुलाई को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी या अधिक) होने की संभावना है. इसके अलावा, 2 से 7 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो सकती है. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में 2 से 5 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी. खासकर मध्य प्रदेश में 2 और 5 से 7 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि झारखंड में 1 जुलाई और ओडिशा में 2 से 3 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 1 से 7 जुलाई तक रुक-रुक कर भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं आंधी, बिजली और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
IMD के मुताबिक, कोकण और गोवा, घाट क्षेत्रों (मध्य महाराष्ट्र), गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र अगले 7 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ सक्रिय रहेगा. कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश और 1-2 जुलाई को तेलंगाना में भारी वर्षा हो सकती है. 2 से 5 जुलाई तक केरल और माहे में, और 2 से 7 जुलाई तक कर्नाटक के तटीय व आंतरिक क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान है. दक्षिण भारत में 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
Share your comments