Today Weather News: देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से हाल बेहाल है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सो में अत्याधिक भारी बारिश के बाद यातायात समेत कई चीजें प्रभावित हो रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान कहीं छिटपुट वर्षा तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज कहां-कहां हो सकती है बरसात?
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं इस सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश और 8 अगस्त को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानो पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, 10 और 11 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 8 से 14 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, राजस्थान, 8 से 11 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, 10 अगस्त को पंजाब और 8-10 अगस्त को हरियाणा-चंडीगढ़ में बरसात हो सकती है.
पश्चिम और मध्य भारत में बरसात
आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान गोवा और गुजरात के अलग- अलग हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस सप्ताह मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
विभाग के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 8 से 9 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, 8 से 10 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र, 8 से 10 अगस्त के दौरान गुजरात क्षेत्र और 9 से 10 अगस्त को सौराष्ट्र, कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत
आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 8-9 अगस्त को असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और 9 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, बिहार में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के अनुसार, 8 से 14 के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 8 से 11 अगस्त के दौरान बिहार, 8 से 10 अगस्त के दौरान ओडिशा, 8 अगस्त को झारखंड, 10-11 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल और 8-9 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
आईएमडी के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में हल्की से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज तटीय कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.
Share your comments