Aaj Kaisa Rahega Mausam: सितंबर महीने की शुरुआत से ही देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून का बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आज 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में आज के मौसम का हाल को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वही, मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी के भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं कि आज के मौसम का हाल/Aaj ka Mausam कैसा रहने वाला है...
इन तीन राज्यों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी के भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के करीब 45 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है, जिसके चलते मौसम ठंडा रहने की आशंका है.
इन 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
IMD ने आज करीब 5 राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह राज्य राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, ईस्ट मध्य प्रदेश और ईस्ट उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 12-15 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. 14 सितंबर तक उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 12 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है.
Share your comments