Weather Update: भारत के कई राज्यों में अगस्त की पहली तारीख से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते इन दिनों तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो IMD ने पहले ही दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों के लिए 8 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम बिहार, उत्तर-पश्चिम झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 6 अगस्त तक देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के मौसम का हाल
झारखंड में आज अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अनुमान है कि 4-5 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी झारखंड में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. 4 से 6 अगस्त को बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, पश्चिम बंगाल 4 से 6 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. 4 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 5 और 6 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
Share your comments