Aaj Ka Mausam: देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय घना कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों के लिए बड़ी समस्याएं बन रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार समेत कई राज्यों में घने कोहरा छाया रह सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज का मौसम कैसे रहने वाला है?
घने कोहरे की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.
ठंडी हवाएं चलने का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. आईएमडी ने आज बिहार के अलग-अलग इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना जताई है.
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, आज अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने हो सकती है. इसके अलावा, 29 जनवरी, 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की गतिविधि होने की संभावना है.
अगले 2 दिन घने कोहरे की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 26 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा बिहार में, 27 जनवरी तक ओडिशा, असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में रात्रि/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Share your comments