![Delhi NCR Forecast](https://kjhindi.gumlet.io/media/90425/new-year-weather-update.jpg)
IMD Delhi Weather Update: उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. हाल ही में हुई बारिश और पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी ने ठंड का असर अधिक कर दिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई हैं, जिससे मैदानी इलाकों में ठंडी हावएं चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज नए साल के पहले दिन दिल्ली-NCR के साथ-साथ कई राज्यों में ठंडी हवाएं और ठंडे दिन की चेतावनी जारी की है.
आइये जानते हैं आज के नए साल की शुरूआत में दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ होने की संभावना जताई गई है. नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में ठंडी हवाएं और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, आज दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सूरज निकलने की संभावना काफी कम है, जिससे इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अवाला, उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में घने कोहरे और धुंध की चादर छाए रह सकती है, साथ ही तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन इन राज्यों में घने कोहरे और ठंड का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट!
पहाड़ी राज्यों में -19.1 डिग्री तक गिरा तापमान
देश के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. लद्दाख में न्यूनतम तापमान माइनस 19.1 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि गुलमर्ग में माइनस 11.5, पहलगाम में माइनस 8.4 और श्रीनगर में माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से ठंड का प्रकोप बना हुआ है, और तापमान हिमांक बिंदु से काफी नीचे चला गया है. हालांकि, घाटी के अन्य हिस्सों में सर्दी के असर में थोड़ी राहत देखी गई है. पहाड़ी इलाकों की इस सर्दी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है.
इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नए साल के पहले दिन की सुबह ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कोहरा छाया रह सकता है. विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोहरे का असर 2 जनवरी तक जारी रह सकता है.
Share your comments